नया कृषि कानून किसानों एवं खेतिहर मजदूरों के लिये डेथ वारन्ट के समान है : देवेन्द्र प्र. यादव

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक की राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मो. औसाफ लड्डन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ| बैठक के पूर्व वंचितों, पीड़ितों तथा गरीबों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को समाजवादी आन्दोलन के लेलिन दिवस के रूप में मनाया गया। उनके तैलचित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सजद डी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव स्वú कर्पूरी ठाकुर जी के तैलचित्र को नमन करते हुए जयंती समारोह को संबोधित किया| उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की प्रासंगिकता आज और बढ़ गई है, कर्पूरी ठाकुर जी का मानना था कि पूँजिवाद आज लहलहा रहा है आज न कल समाजवाद ही आयेगा क्योंकि समाजवाद पूँजिवाद और साम्यवाद के बीच का दर्शन है। आज पूरी दुनियाँ को जरूरत है समाजवादी व्यवस्था चाहे वर्षों बाद ही क्यों न आवे क्योकि समाजवाद का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। देर सवेर इस व्यवस्था को आना ही है।

समता मूलक समाज के बगैर सामाजिक परिवर्तन नहीं हो सकता, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों से प्रेरणा लेकर ही वर्ष 1977 में 3 माह के अन्दर ही मैंने पफुलपरास विधन सभा की सदस्यता से इस्तिपफा दे दिया था क्योकि उद्देश्य था ‘चलो जाति से जमात को ओर’ व ‘जाति तोड़ो जमात जोड़ो’। आज वक्त बदल गया है जयंती समारोह मनाने का रसमअदायेगी करने से सभी दल व लोग चुकते नहीं है। परन्तु जननायक के बताये गये राह पर चलने का जरा भी जूर्ररत नहीं समझते। आज का दिन समाजवाद के राह पर चलने का संकल्प लेने का दिन है, जबकि तब राजनीति त्याग व जनसेवा का माध्यम था। अब राजनीति व राजसत्ता सहुलियत और सुविध का माध्यम हो गया है।

आज जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि मिलना वक्त की मांग बन गई है। पार्टी के आवश्यक बैठक में कर्पूरी ठाकुर जी के राह का राही बनने का तथा गरीबों का वंचितो, शोषितो, पिड़ितो के हक हकूक की अवाज बनने का एक स्वर से संकल्प लिया गया तथा नया कृषि कानून जो देश पर जबरन थेपा गया है कहीं से न्याय संगत नहीं है। देश के किसानों, खेतिहर मजदूरों तथा आम गरीबों के लिये डेथ वारन्ट के समान है अब केन्द्र सरकार को अपना जिद्द छोड़ वापस लेना चाहिए।

आज ‘जयंती समारोह’ में भाग लेेने वालों में प्रमुख रहे, मो. औसाफ लड्डन प्रदेश अध्यक्ष सजद डी, आलोक कुमार यादव लोहिया युथ बिग्रेड के अध्यक्ष सजद डी, राम अयोध्या विधर्थी, कलेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार ठाकुर राष्ट्रीय सचिव, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, दिवाकर सिंह, चन्द्रमा सिंह, निशांत कुमार माध्व, मोहम्मद इलास, कपिल कुमार यादव, मो. शमसुजोहा, डा. ओम प्रकाश सिंह, राजु वर्मा, सुबोध् कुमार यादव, सुर्य कुमार राय, राजबल्लम ठाकुर, नागेन्द्र सिंह, बी.के. सिंह, पप्पु कुमार, हलध्र सिंह, रामुल सिंह, अजय कुमार सिंह, मो. नईम, राजकिशोर पासवान, राजेश सिंह, मोहन चन्द्र झा, देवेश चन्द्र प्रजापति, विश्वनाथ कुशवाहा एवं अन्य समाजवादी साथीयों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तैलचित्रा पर श्रद्धा-सुमन पुष्प अर्पित की।     

                                                                                                                                                                                  

 


Create Account



Log In Your Account