संसद में पेश हुए बजट का पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० सी० पी० ठाकुर ने किया स्‍वागत

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० सी० पी० ठाकुर ने संसद में पेश हुए बजट का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि जब देश इतनी बडी संकट से गुजर रहा है, उस वक्‍त में इस तरह का बैलेंस्‍ड बजट देना तारीफ के काबिल है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी तथा आने वाले किसी और गंभीर बिमारी को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य बजट को 137 प्रतिशत बढा दिया है, जो कि आवश्‍यक था। प्रधानमंत्री ने केवल भारतवासियों को ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कोरोना का टीका उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दिया है, यह स्‍वागत योग्‍य है।

डॉ० ठाकुर ने कहा कि बिहार एक पिछडा राज्‍य है, बिहार सरकार स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में केन्‍द्र की दी हुई सौगात को स्‍वास्‍थ्‍य सेवा को सुधारने के लिए लगाये। कुल मिलाकर यह बजट इस परिस्थिति में स्‍वागत के योग्‍य है।

 

 


Create Account



Log In Your Account