केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष सांसद विवेक ठाकुर ने रखी कई महत्वपूर्ण मांग

रिपोर्ट: शिलनिधि

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बिहार के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर शिष्टाचार मुलाकात किया।

विवेक ठाकुर ने शिष्टाचार मुलाकात में पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला उद्योग तथा पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हस्तकला उद्योग के जीर्णोद्धार हेतु आग्रह किया।

इसपर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद विवेक ठाकुर को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार में हस्तकला व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। भारत सरकार इन भूले हुए हस्तकला उद्योगों को मुख्यधारा से जोड़ेगी। इन विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद विवेक ठाकुर के साथ समन्वय के लिए एक पदाधिकारी को नियुक्त किया एवं इन हस्तकला उद्योगों का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

विवेक ठाकुर द्वारा सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का नामकरण "दिनकर सेतु" करने के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होने से पूर्व बिहार सरकार के तरफ से इसका एक प्रस्ताव पत्र आ जाये तो हम अविलंब पुल नामकरण "दिनकर सेतु" कर देंगे। विवेक ठाकुर ने इन सभी आश्वासन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

 


Create Account



Log In Your Account