मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे दर्शन कुमार, निभाएंगे अहम रोल

रिपोर्ट: मुकेश मिश्र

ओमंग कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेन्द्र मोदी में एक्टर दर्शन कुमार भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले 10 दिनों में शुरू हो रही है। दर्शन इस बायोपिक में की रोल में रहेंगे। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की।

संदीप सिंह के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म पीएम मोदी में विवेक ओबेरॉय नरेन्द्र मोदी का रोल करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले परेश रावल फिल्म में मोदी का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि, बाद में निजी कारणों के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में होगी। 7 जनवरी को 23 भाषाओं में फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का पोस्टर रिलीज किया गया था।


Create Account



Log In Your Account