वरुण धवन ने की फिल्म की शूटिंग पूरी: कलंक

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

फिल्म कलंक की शूटिंग चल रही है। खास बात यह है कि, फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे वरुण धवन ने अपनी शूटिंग का हिस्सा पूर कर लिया है। इस बात की जानकारी आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 

आलिया ने वरुण के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, वरुण ने फिल्म कलंक की शूटिंग पूरी कर ली है। हमारी साथ में चौथी फिल्म पूरी हुई और वरुण अब भी अपने हार्ड वर्क से मुझे सरप्राइज करता है। इसके साथ वो क्रेजी पर्सन की तरह मुझे हंसाता भी है। मैं जल्द से जल्द वरुण का किरदार फिल्म में देखना चाहती हूं और बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर सकती हूं। आपको बता दें कि, करण जौहर की इस फिल्म कलंक के लिए वरुण धवन ने खूब मेहनत की है। पिछले साल वे इस फिल्म की शूटिंग करते हुए दो बार चोटिल हो गए थे। उन्होंने अपने हाथों को चोटिल कर लिया था। वरुण को चोट उस वक़्त लगी थी जब वह फिल्म के लिए कुछ एक्शन सीन फिल्मा रहे थे। हमने आपको बताया था कि, एक सीन में वरुण को हाथों से दरवाजे से उठा कर फेंकना था और इसी क्रम में उनको चोट आयी थी। फिल्म के निर्देशक अभिषेक बर्मन हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर , माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अहम् किरदारों में हैं। गौरतलब है कि वरुण और आलिया की यह एक साथ चौथी फिल्म है। दोनों ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। ‘कलंक’ में लंबे समय बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी भी एक साथ आ रही है। 

 


Create Account



Log In Your Account