रिलीज हुआ 'टोटल धमाल' का धमाकेदार ट्रेलर

रिपोर्ट: किरन पण्डे

माधुरी दीक्षित-अजय देवगन और अनिल कपूर स्टारर डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। हंसी के फुहारों से भरा ये ट्रेलर दर्शकों के लिए रोलर कोस्टर राइड की तरह होगा जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाएंगे। काफी लंबे वक्त बाद दर्शकों को माधुरी दीक्षित किसी कॉमिक रोल में दिखाई देने वाली है। वहीं, अनिल कपूर उनके पति के किरदार में दिखेंगे।फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित गुजराती कपल के रोल में है। इंद्र कुमार के निर्देशन में ही माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेटा' दी थी। माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी 26 साल बाद दर्शक दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। 

फिल्म में 'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा, ईशा गुप्ता और सनी लियोनी का धमाकेदार आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा। जबकि अजय देवगन रैंप पर शेर के साथ वॉक करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जावेद जाफरी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, बोमेन ईरानी, सुदेश लाहिरी, महेश मांजरेकर जैसे दमदार कलाकार है। वहीं, बता दें कि इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है। ये 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस कॉमेडी फिल्म में सारी कहानी 50 करोड़ रुपये के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखेगी जिसे पाने के चक्कर में सभी किरदार जुटे हुए है। इसी कोशिश में कहानी ऐसे मजेदार मोड़ों से गुजरती है और हंसी के पल पैदा होते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है। 


Create Account



Log In Your Account