कपिल शर्मा का तीसरा रिसेप्शन दिल्ली में, पीएम भी करेगे सिरकत!

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

टीवी पर सक्सेसफुल वापसी करने के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुत जल्द अपना तीसरा वेडिंग रिसेप्शन देने वाले हैं। जी हां, अब कपिल भी शानदार पार्टी देने वाले हैं। ये रिसेप्शन दिल्ली में होगा, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की खबर भी सामने आई है। बॉलीवुड के दूसरे कपल्स की शादी में शामिल होने के बाद अब पीएम मोदी न्यूलीवेड कपिल-गिन्नी को भी आशार्वाद देंगे। हालांकि, अभी तक इस रिसेप्शन पार्टी की डेट सामने नहीं आई है।12-13 दिसंबर को कपिल शर्मा ने गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इसके बाद परिवार वालों के लिए और खास दोस्तों के लिए अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी दी थी। अमृतसर के बाद कपिल ने मुंबई में बॉलीवुड के सेलेब्स के लिए शानदार पार्टी रखी थी। मुंबई में उन्होंने 24 दिसंबर को पार्टी दी थी। खबरों की माने तो तीसरे रिसेप्शन में परिवार और दोस्तों के अलावा नेता और ब्यूरोक्रेट्स को भी न्योता दिया जाएगा। 

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से घुलते-मिलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर, वरुण धवन, करण जौहर, रोहित शेट्टी जैसे इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ उन्होंने ने मुलाकात की थी। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के वेडिंग रिसेप्शन में भी वो शामिल होते हुए नजर आए थे। इन सभी इवेंट और सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी।

 


Create Account



Log In Your Account