केंद्र में JDU से मंत्री चुनने का दावा गलत था, अब पूछकर खबर चलाएं: नीतीश

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना. बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार पहली बार सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। पहले उन्होंने लोगों की राय जानी, फिर प्रेस कॉन्फेंस के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू से मंत्री बनाने की खबरें मीडिया मुझसे बगैर पूछे चलाता रहा। जबकि ऐसा कुछ था ही नहीं। 24 घंटे खबर चलानी है तो कुछ भी दिखा दीजिए... - नीतीश ने कहा कि मुझे शनिवार शाम तक मंत्रिमंडल में जेडीयू के किसी नेता के शामिल होने की जानकारी नहीं थी। मैंने यह बात सबको बताई भी थी, लेकिन पिछले दो तीन दिन से न जाने मीडिया में क्या-क्या चल रहा था। 24 घंटे खबर दिखानी है तो मीडिया में कुछ भी चला दिया जाता है। बिना मुझसे पूछे खबर चलाई जाती रही कि जेडीयू से ये लोग मंत्री बनेंगे। 'लालू मीडिया की डार्लिंग' - नीतीश ने लाले को मीडिया की डार्लिंग बताते हुए कहा कि बिना कन्फर्म किए जेडीयू से मंत्री बनाने वाली खबर चला दी गई और जब ऐसा न हुआ तो लालू कैसे बयान दे रहे हैं। पूछें तो जवाब जरूरी दूंगा - नीतीश ने कहा कि मैं गांधी जी को मानता हूं। मीडिया के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। आप लोगों को जो लगता है चलाइए, लेकिन एक रिक्वेस्ट है। जेडीयू से संबंधित कोई भी बात हो तो मुझसे पूछ लीजिए। हो सकता है कि मैं तत्काल जवाब न दूं, काफी व्यस्त रहता हूं, लेकिन वक्त निकालकर आपको जवाब जरूर दूंगा। लालू ने कहा था- नीतीश का चैप्टर क्लोज है - लालू ने रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को शामिल नहीं करने पर तंज कसा था। - उन्होंने कहा था कि जेडीयू के लोग कुर्ता-पायजामा, बंडी पहनकर उछल-उछल कर घूम रहे थे, लेकिन बुलावा ही नहीं आया। - लालू ने कहा- नीतीश का तो चैप्टर ही क्लोज हो गया है। उनका चाल-चलन भाजपा वाले अच्छे से जानते हैं, समय मिला है तो बदला ले रहे हैं। बंदर से की थी नीतीश की तुलना - नीतीश की तुलना बंदर से करते हुए लालू ने कहा था कि झुंड से भटकने के बाद बंदर को कोई नहीं पूछता। नीतीश दो नाव की सवारी कर रहे हैं। वे अपनी ही चालाकी में फंस गए। जेडीयू बुलावा की बात करती है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पूछा तक नहीं। एक समय नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की पत्तल खींची थी। इसका बदला मोदी ने बाढ़ के समय नीतीश की पत्तल पर लात मारकर लिया। जदयू के 2 मंत्री बनने की चली थी खबर - बता दें कि मीडिया में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले खबर चली थी कि जेडीयू के दो सांसद मंत्री बनेंगे। - राज्यसभा में जेडीयू के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह और सांसद रामनाथ ठाकुर का मंत्री बनना तय बताया गया था। - खबर थी कि नीतीश के सबसे भरोसेमंद होने से रामचंद्र प्रसाद को मंत्री बनाया जा रहा है। वहीं, कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ को अति पिछड़ा कार्ड के तहत जगह मिलेगी।


Create Account



Log In Your Account