वाराणसी कैंट सहित 10 छावनियों को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी सम्मानित

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित हुए वाराणसी कैंट समेत 10 छावनी बोर्डों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ओडीएफ कैंटोनमेंट का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करेंगी। 14 सितंबर को यह कार्यक्रम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा। इसमें रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही संबंधित छावनियों के अधिकारी शामिल होंगे। मंगलवार को वाराणसी कैंटोनमेंट के मुख्य अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में वाराणसी, दानापुर, लखनऊ, मेरठ, देहरादून, लैंडूर, लैंडडाउन, रानीखेत, बरेली आदि कैंटोनमेंट शामिल होंगे।

आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को मजबूती प्रदान करना और बाकी कैंटोनमेंट को भी इसके लिए प्रेरित करना है। ओडीएफ होने वाले कैंटोनमेंट को प्रमाण पत्र दिए जाने से जुड़ा यह पहला कार्यक्रम है। अगला आयोजन कसौली में होगा। सुबह 10 से 11 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में होगा।


Create Account



Log In Your Account