नार्वे के राजदूत ने मुख्यमंत्री नीतीश से की मुलाकात, बिहार में जतायी निवेश की इच्छा

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री अावास 1 अण्णे मार्ग में आज नार्वे के राजदूत नील्स रैगनर कैमस्वैग ने सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नील्स रैगनर कैमस्वैग ने नीपी (नार्वे इंडिया पार्टनरशिप इनिसियेटिव) के प्रगति के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, एग्रो प्रोसेसिंग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इत्यादि क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की गयी. राजदूत ने कहा कि नार्वे बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करना चाहता है, नार्वे बिहार में आर्थिक निवेश करने के इच्छुक है. नार्वे के राजदूत ने भारत के साथ अपने पुराने संबंधों के बारे में चर्चा की और कहा, दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध शुरू से रहा है इसे और मजबूत करना है. मुख्यमंत्री ने नार्वे के राजदूत नील्स रैगनर कैमस्वैग को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. नार्वे के राजदूत ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपहार भेट दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा भी उपस्थित थे.


Create Account



Log In Your Account