एन0आई0टी0 पटना को आप सब मिलकर टॉप ग्रेड के स्थान पर पहुँचायेंगे: मुख्यमंत्री

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल लालजी टंडन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ज्ञान भवन, सम्राट अषोक कन्वेंषन केन्द्र में आयोजित एन0आई0टी0 पटना के 8वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुये।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में बिहार आना मेरे लिये सुखद अनुभव लगता है। बिहार के प्रति मेरा विशेष लगाव है। राज्यपाल रहने के दौरान मुझे बिहार को नजदीक से जानने एवं समझने का मौका मिला है। बिहार मेधा की भूमि रही है। बिहार का गौरव देश में अपनी एक अलग पहचान बनाता है। बिहार शिक्षा का एक बड़ा केन्द्र रहा है। राष्ट्रपति ने एन0आई0टी0 के छात्रों को ईमानदारी से काम करने का सुझाव दिया। राष्ट्रपति ने शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को और आगे लाने के लिये विशेष बल दिया।

दीक्षांत समारोह को राज्यपाल लालजी टंडन ने संबोधित करते हुये कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतने कार्य किये हैं कि उनका नाम नये भारत के निर्माण करने वालों में दर्ज किया जायेगा।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सबसे पहले इस कन्वोकेशन कार्यक्रम में राष्ट्रपति जी का अभिनंदन करता हूँ| हम सबके लिये यह गौरव की बात है कि राष्ट्रपति जी पहले यहाँ के राज्यपाल थे और राजभवन से सीधे उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि एन0आई0टी0 पटना की शुरूआत 1886 में एक सर्वे ट्रेनिंग स्कूल के रूप में हुयी थी, जिसे बाद में उत्क्रमित कर 1923 में बिहार कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग कर दिया गया। मैं भी बिहार कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग का छात्र रहा हूँ| यह देश का छठा सबसे पुराना इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट है। यह संस्थान प्रारंभ से ही राष्ट्रीय स्वरूप में था। बिहार के बाहर के छात्र भी उड़ीसा, जम्मू-कष्मीर, नेपाल के कोटा के अन्तर्गत यहाँ पढ़ते थे। उस समय के पढ़ने वाले छात्र आज भी हमलोगों के संपर्क में मित्रवत हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की अपनी अहमियत रही है। रूड़की इंस्टीच्यूट उस समय देश में दूसरे स्थान पर था लेकिन सिविल इंजीनियरिंग के मामले में बिहार कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग का अपना महत्व था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की सरकार में हम केन्द्रीय मंत्री थे, उस दौरान उस समय के षिक्षा मंत्री डॉ0 मुरली मनोहर जोषी जी से मैंने विषेष निवेदन किया था कि इस पुराने संस्थान को एन0आई0टी0 में उत्क्रमित कर दिया जाय। उस समय रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज को ही एन0आई0टी0 में उत्क्रमित करने का प्रावधान था। बिहार कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रिजनल कॉलेज नहीं होने के कारण इस पैमाने पर खरा नहीं उतर पा रहा था लेकिन मेरे विशेष पहल को स्वीकार करते हुये इस संस्थान को एनआई0टी0 का दर्जा मिला।

                मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समय में इस संस्थान में 5 सौ विद्यार्थी पढ़ते थे, अब करीब 3,917 छात्र-छात्रायें यहाँ पढ़ रहे हैं। जब यह संस्थान अपने नये जगह पर बन जायेगा तो इसमें करीब छह हजार छात्र-छात्रायें पढ़ाई करेंगे। मैं इस संस्थान का पुराना छात्र होने के नाते फरवरी के पहले रविवार को होने वाले एल्युमिनी मीट में शामिल होता हूँ। उन्होंने कहा कि बिहार में आई0आई0टी0 की स्थापना के लिये भी हमने उस समय के शिक्षा मंत्री अर्जुन सिंह जी से काफी निवेदन किया था, जिसमें उनका काफी सहयोग मिला था। बी0आई0टी0 मेसरा का ब्रांच भी यहाँ खोला गया। ट्रिपल आई0आई0टी0 भी भागलपुर में खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जी0ई0आर0 13.9 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 24 प्रतिशत है। राज्य में उच्च षिक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। सात निश्चय योजनान्तर्गत स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार प्रतिशत की साधारण ब्याज दर पर चार लाख रूपये का शिक्षा ऋण मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगों, ट्रांसजेंडरों एवं महिलाओं के लिये यह ऋण एक प्रतिशत के साधारण ब्याज दर पर उपलब्ध होगा।

                मुख्यमंत्री ने कहा कि एन0आई0टी0 कैम्पस में छात्र जिस तरह से पढ़ाई कर रहे हैं और जिस तरह की यहाॅ व्यवस्था है, उसमें मुझे जानकारी मिली है कि इस कैम्पस से 90 प्रतिषत छात्रों के इम्प्लायमेंट का सेटलमेंट हो जाता है। उन्होंने कहा कि यहाँ के ही पूर्ववर्ती छात्र परमाणु ऊर्जा विभाग के चेयरमैन रत्न कुमार सिन्हा रहे हैं। पद्मश्री मानस कुमार वर्मा डी0आर0डी0ओ0 के वैज्ञानिक रहे हैं, जिन्हें हाल ही में शिक्षा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है| छात्रों से आह्वान करते हुये उन्होंने कहा कि जिस तरह से अभी आपलोगों ने शपथ लिया है, उसी के अनुरूप आगे बढ़ते हुये आप खुद, एन0आई0टी0 एवं मुल्क को आगे बढ़ायेंगे।

                राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एन0आई0टी0 के 8वें दीक्षांत समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पी0एच0डी0 के 733 छात्र-छात्राआंे को सत्र 2017-18 के लिये डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।


Create Account



Log In Your Account