दिल्ली में 7 फरवरी को होगा मतदान, नतीजे 10 को

रिपोर्ट: साभारः

लगभग एक साल से चुनावों का इंतजार कर रही राजधानी का आख‌िरकार इंतजार खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने द‌िल्ली के ल‌िए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके मुताब‌िक 7 फरवरी को राजधानी में चुनाव हैं और अब ‌द‌िल्ली का वोटर एक बार फ‌िर अपने मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को बुधवार के द‌िन चुनावों की अध‌िसूचना जारी होगी वहीं नामांकन की आख‌िरी तारीख 21 जनवरी तय की गई है। इसके अलावा 22 तारीख को नामांकन वापसी की तारीख रखी गई है। फ‌िलहाल द‌िल्ली में कुल 70 सीटें हैं ज‌िनमें 12 सीटें आरक्ष‌ित हैं। आपको बता दें क‌ि राजधानी में 1.30 करोड़ वोटर द‌िल्ली के भाग्य का फैसला करने वाले हैं। यहां 4 नवंबर 2014 को प‌िछली व‌िधानसभा भंग कर दी गई थी। ज‌िसके बाद से राजधानी में राष्ट्रपत‌ि शासन लागू कर द‌िया गया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा करते वक्त बताया क‌ि स्कूली परीक्षाओं और अन्य कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है। आयुक्त ने ये भी कहा क‌ि राजधानी में प्रे‌जिडेंट रूल होने की वजह से 15 फरवरी तक की प्रक्रिया खत्म की जानी थी। चुनावों की घोषणा के बाद सभी पार्ट‌ियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं।


Create Account



Log In Your Account