मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा की बुरी हार, सातों जगह मात

रिपोर्ट: साभारः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को बुरी हार मिली है। इस चुनाव में भाजपा का खाता तक नहीं खुल सका। छावनी के सातों वार्डों में सदस्य पद के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को पराजय का सामना करना पड़ा। वार्ड नंबर एक से संगीता, दो से शैलेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार, तीन से राजकुमार दास, चार से मसूदा हुसैन, पांच से चंद्रकेशव, छह से शहनवाज अली और वार्ड नंबर सात से शैलजा श्रीवास्तव को विजयी घोषित किया गया। शहनवाज और शैलजा श्रीवास्तव भी दोबारा सदस्य चुने गए हैं। निर्वाचित प्रत्याशियों और समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ जुलूस निकाला। चुनाव में कुल 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ। छावनी के सात वार्डों के लिए सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम सात बजे तक चलता रहा। रात करीब साढ़े आठ बजे छावनी परिषद कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हुई। प्रत्याशियों के सैक ड़ों समर्थक कार्यालय के गेट के बाहर जमा थे।


Create Account



Log In Your Account