"राजनीति का पहला पाठ सीखा है, कभी इस्‍तीफा मत दो"

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को लुभाने में लग गई हैं। इस मैदान में सबसे पहले उतरी आम आदमी पार्टी भी लगातार मतदाताओं से संपर्क साध रही है। आप के निशाने पर एक ओर जहां भाजपा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में पहला पाठ यह सीखा है कि कभी इस्तीफा नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से जनता नाराज हो जाती है। इस दौरान उन्होंने आप पर हो रहे विरोधियों के हमले पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है भाजपा के पास दिल्ली चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है, वह सिर्फ अपने झूठे दावों पर चुनाव में उतरी है। विरोधियों द्वारा बार-बार केजरीवाल को भगोड़ा कहने पर उन्होंने कहा कि सीएम पद से इस्तीफा देकर उन्होंने गलती जरूर की है, लेकिन कोई गुनाह नहीं किया है। दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, सात को चुनाव और दस को नतीजे इस दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेता अजय माकन के इस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि 49 दिन की सरकार दिल्ली हुई बेहाल। केजरीवाल ने कहा कि हम राजनीति में नए आए हैं और धीरे-धीरे सीख रहे हैं।


Create Account



Log In Your Account