ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वैक्सीनेशन के बाद भी इस वर्ष नहीं कर सकेंगे विदेश यात्रा

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के कारण वहां के नागरिक वैक्सीनेशन के बाद भी इस वर्ष विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे|  वैक्सीनेशन के लिए हर राज्य और क्षेत्र में हब बनाए गए हैं| इस कारण टीके की प्रभाविकता दर 95 प्रतिशत होने के बावजूद सरकार ने इस साल छुट्टी पर ऑस्ट्रेलियाई लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति दिए जाने की संभावना को कम कर दिया है| स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य सुरक्षा है इसलिए कोविड से होने वाली स्थानीय मौतें रुकने तक ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को पुनः विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं दी है| फिलहाल कुछ समय के लिए वैक्सीन प्राप्त कर चुके और जिन्हें टीका नहीं लगा, दोनों को होटल क्वारंटीन से गुजरना होगा|

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन रविवार को दूसरे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बने जिन्हें फाइजर का टीका लगाया गया| वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे कोई साइड इफेक्ट नहीं था| सिर्फ बांह में हल्का दर्द महसूस हो रहा है जैसा कि हर टीकाकरण के बाद होता है|

वित्त मंत्री साइमन बर्मिंघम ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि हमें उम्मीद है कि वायरस का प्रकोप नहीं है लेकिन  ये कभी भी हो सकता है इसलिए हमें सदैव सतर्क रहने की आवश्यकता है|


Create Account



Log In Your Account