12 साल बाद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सत्ता से हो सकती है विदाई

रिपोर्ट: शिलनिधि

इजरायल में राष्ट्रवादी नेता नफ्ताली बेनेट ने धुर लेफ्टिस्ट, सेंट्रलिस्ट पार्टियों के साथ गठबंधन कर संयुक्त तौर पर सरकार बनाने का दावा किया है. नफ्ताली बेनेट की पार्टी को नेशनलिस्ट पार्टी मानी जाती है. दरअसल, इस साल इजरायल में हुए चुनाव में बेंजामिन नेतान्याहू की लिकुड पार्टी इजरायल को बहुमत नहीं मिला. जिसके बाद इजरायल के राष्ट्रपति ने इजरायल की दूसरी बड़ी पार्टी येश अतिद के नेता यैर लैपिड को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई को ही लैपिड और बेनेट मिलकर सरकार बनाने का ऐलान करने वाले थे लेकिन अचानकर हमास ने इजरायल के ऊपर हमला शुरू कर दिया और फिर सरकार बनाने का विचार टाल दिया गया और अब जबकि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति है तो फिर नई सरकार बनाने का ऐलान किया जा सकता है.

रविवार को नफ्ताली बेनेट ने घोषणा की है कि वो विपक्षी पार्टी येश अतिद के मुखिया मिलकर एक संयुक्त सरकार बनाने पर विचार कर रहे हैं. येश अतिद इजरायल की सेन्ट्रिक पार्टी मानी जाती है, जबकि नफ्ताली बेनेट को हार्डलाइनर राष्ट्रवादी नेता माना जाता है और अगर गठबंधन पर फाइनल मुहर लग जाता है तो 12 सालों बात बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता खत्म हो जाएगी.

 


Create Account



Log In Your Account