सावधान! राजधानी में रेलवे ट्रैक किनारे आप पर लुटेरों की नजर है

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना :  सावधान! राजधानी पटना में रेलवे ट्रैक किनारे लुटेरों की नजर आपका पीछा कर रही है| आज अहले सुबह अमृतसर-हावड़ा मेल से उतरकर तीन यात्री मधेपुरा जाने के लिए इंटरसिटी पकड़ने पटना जंक्शन से रेलवे ट्रैक से होकर राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रहे थे| इस दौरान घात लगाये बैठे लुटेरों ने लूटपाट के क्रम में दो यात्रियों की चाकू मारकर हत्या कर दी, वहीं तीसरे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है| 

जानकारी के मुताबिक यह घटना पटना रेलवे स्टेशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच स्थित काठपुल के पास की बतायी जा रही है| सुबह-सवेरे पंजाब से मजदूरी कर अपनी गाढ़ी कमाई लेकर बिहार पहुंचने वाले, मधेपुरा के मजदूर रुदल यादव और रामभु यादव अमृतसर-हावड़ा से सुबह के चार बजे पटना स्टेशन पर उतरे| उन्हें मधेपुरा जाना था| उसके बाद उन्होंने सोचा कि वह राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस को पकड़ लेंगे और उसके बाद मधेपुरा जायेंगे| इसी बीच इन यात्रियों ने पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर जाने के लिए रेलवे ट्रैक से होकर जाने का फैसला किया| 

दोनों यात्री राजेंद्र नगर जाने के लिए पटना जंक्शन से निकले| वे सड़क मार्ग की जगह रेलवे लाइन के किनारे-किनारे होकर जा रहे थे| इसी बीच पहले से घात लगाये काठपुल के पास बैठे अपराधियों ने उन्हें रोका और उनसे लूटपाट शुरू कर दी| उस वक्त सुबह के साढ़े पांच बज रहे थे| दोनों ने इस लूटपाट का विरोध किया और अपनी गाढ़ी कमाई देने से इनकार कर दिया| उसके बाद लुटेरों ने दोनों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया| लुटेरों ने लूटपाट के क्रम में रुदल यादव और रामभु यादव को बुरी तरह चाकू से घायल कर दिया| इसी दौरान रुदल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी| वहीं रामभु यादव गंभीर रूप से घायल हो गये| रेल एसपी ने बताया कि जीआरपी को दूसरी लाश काठपुल के पास ही यार्ड में खड़ी पटना-गया पैसेंजर के अंतिम बोगी से मिली है और उसके शरीर पर भी चाकू मारे जाने के निशान हैं|

रेलवे एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है कि तीसरे यात्री की पहचान अभी नहीं हो सकी है| पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आस-पास के अपराधियों से इसकी पूछताछ की जा रही है| रेल पुलिस इस घटना के बाद सकते में है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं| रेल पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस के कब्जे में होंगे| उन्हें छानबीन के दौरान कुछ सूचना मिली है, उसके आधार पर छापेमारी जारी है| हालांकि, अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है|


Create Account



Log In Your Account