तेज प्रताप-ऐश्वर्या शादी समारोह: मेहमानों के लिए होगी हाई-प्रोफाइल व्यस्था

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

  • लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से 12 मई को|​
  • जयमाल के पंडाल में खास तरह के फूलों को लगाने का निर्देश|
  •  मेहमानों के लिए शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की व्यवस्था|

बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से 12 मई को हो रही है, जिसको लेकर शादी की रस्में शुरू हो गई है| चंद्रिका राय के आवास पर आयोजित मेहदी कार्यक्रम में संगीत का भी विशेष इंतजाम था| कार्यक्रम के दौरान दुल्हन ऐश्वर्या की बहनों और दोस्तों ने डांस भी किये|

ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने बताया कि संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम काफी करीबी लोगों को ही बुलाया गया था| 11 मई को हल्दी की रस्म होगी| शादी लालू के बेटे की है, तो इंतजाम भी हाइ प्रोफाइल हो रहे हैं| बताया जा रहा है कि मेहमानों के लिए शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गयी है| 
बरात में शामिल होने वाले रिश्तेदारों और सियासी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी व्यवस्था वेटेनरी कॉलेज में बनने वाले बड़े से वाटर प्रुफ पंडाल में की गयी है| वेटेनरी कॉलेज के मैदान में बनने वाले विशाल पंडाल को हैंगर की शक्ल में बनाया जा रहा है| दोनों परिवार अपनी ओर से सारी व्यवस्था को नजदीक से देख रहे हैं और छोटी से छोटी बात पर ध्यान दिया जा रहा है| आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए स्पेशल इत्र और परफ्यूम की भी व्यवस्था होने की बात की जा रही है| जैसे ही मेहमान पंडाल में प्रवेश करेंगे, उनका स्वागत फूलों के साथ इत्र से भी किया जायेगा| 

ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने मीडिया से बातचीत में यह बताया है कि खाने के मेन्यू का मामला पूरी तरह पारंपरिक रखा गया है| शाकाहारी भोजन ही मेहमानों को परोसा जायेगा| जयमाल के लिए एक बहुत बड़ा स्टेज तैयार किया गया है| उसे विभिन्न टाइप के विदेशी फूलों से सजाया जायेगा| बताया जा रहा है कि विदेशों से खासकर थाइलैंड से आने वाले फूल बहुत देर तक टीके रहते हैं और वह मुरझाते नहीं हैं, इसलिए जयमाल के पंडाल में खास तरह के फूलों को लगाने का निर्देश दिया गया है| जयमाल को लोग अच्छी तरह से देख पायें, इसलिए उस स्टेज को खास तरह से बनाया जा रहा है| 
 


Create Account



Log In Your Account