अररिया सड़क हादसे में राजद नेताओं की मौत से पार्टी कार्यालय का झंडा झुका,

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

अररिया : लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की शादी समारोह से लौटते वक्त रविवार अहले सुबह अररिया स्थित एनएच-57 पर पोठिया ब्रिज के समीप रविवार की सुबह सड़क हादसे में  चार लोगों की मौत हो गयी| मृतकों में राजद के पूर्व प्रदेश महामंत्री इकरामुल हक बागी, किशनगंज के दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू और स्कोर्पियो चालक साहिल शामिल हैं। सभी  किशनगंज के रहने वाले हैं।वहीं, चालक की पहचान नहीं पायी है| घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है| 

मिली जानकारी के अनुसार, एनएच-57 पर पोठिया ब्रिज के समीप रविवार की सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर हो गयी| हादसे में मारे गये सभी लोग किशनगंज के बताये जाते हैं| बताया जाता है कि सभी लोग राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की शादी समारोह से लौट रहे थे| मरनेवालों में किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी का पुत्र इकरामुद्दीन बागी और दिघलबैंक प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू शामिल हैं| वहीं, स्कॉर्पियो चालक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है| चारों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है।

 

 

 


Create Account



Log In Your Account