सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट के बाद सोना प्रति 10 ग्राम 38,015 रुपये

रिपोर्ट: साभार

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती एवं विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में गिरावट आने से घरेलू बाजार में कारोबारियों ने मुनाफावसूली की. इसके चलते वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का भाव 150 रुपये गिरावट के साथ 38,015 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 150 रुपये या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,015 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस दौरान 17,544 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

सोने के दिसंबर डिलिवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 186 रुपये की गिरावट के साथ 38,551 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. इसमें 9,241 लॉट का कारोबार हुआ. कारोबारियों के मुताबिक वायदा बाजार में सोने के भाव में गिरावट की मुख्य वजह घरेलू बाजार में कारोबारियों की मुनाफावसूली रही. न्यूयॉर्क बुलियन मार्केट में सोना 0.23 प्रतिशत गिरकर 1,505 डॉलर प्रति औंस रह गया.

दुनिया भर के बाजारों में चांदी के नरम रुख के बीच घरेलू बाजार में सटोरियों ने अपने सौदे की कटान की. इस वजह से चांदी वायदा का भाव 196 रुपये गिरकर 43,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. एमसीएक्स में सितंबर डिलिवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 196 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 43,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 12,802 लॉट का कारोबार हुआ.

 


Create Account



Log In Your Account