अमे‍रिका-चीन के बीच 15 महीने से जारी है ट्रेड वॉर के बीच सीमित समझौते की बढ़ी उम्मीद

रिपोर्ट: साभार

US-चाइना के  बीच दो दिनों तक चली द्विपक्षीय वार्ता के बाद करीब 15 महीने से अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर से विश्व को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है| वार्ता सम्पन्न होने के बाद अब कारोबार जगत को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच समझौता होना लाजमी है जिसके बाद अमेरिका प्रस्तावित टैरिफ बढ़त को रोक देगा| अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही और अन्य चीनी अधिकारियों के बीच व्हाइट हाउस के पास स्थि‍त यूएसटीआर के मुख्यालय में करीब 7 घंटे तक बातचीत हुई है|

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच कड़वाहट के बावजूद करेंसी और कॉपीराइट प्रोटेक्शन जैसे मसलों पर समझौता हो सकता है| व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि वार्ता काफी अच्छी चल रही है और योजना के मुताबिक अमेरिका 15 अक्टूबर से चीन के कई सामान पर टैरिफ बढ़ाने वाला है| चैंबर्स के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख मिरॉन ब्रिलियंट ने पत्रकारों से कहा, 'हम एक बड़ी डील के लिए रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहे हैं| इसके लिए बाजार पहुंच और कम विवादास्पद बौद्धिक संपदा जैसे मसलों पर प्रगति हो सकती है| उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इस हफ्ते करेंसी को लेकर समझौता हो सकता है| मुझे लगता है कि इससे अमेरिकी प्रशासन टैरिफ रेट में बढ़त का अपना निर्णय टाल सकता है|'


Create Account



Log In Your Account