भारत में जुलाई तक आ सकती है एप्पल वाच

रिपोर्ट: साभार

भारत में नए-नए प्रौद्योगिकी उत्पादों की चाहत रखने वालों को एप्पल वॉच के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि भारत उन नौ देशों में शामिल नहीं है जहां एप्पल ने अपना यह उत्पाद उतारने की योजना बनाई है। हालांकि, अमेरिका स्थित यह कंपनी अपने देश के अलावा चीन, जापान, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में प्रिव्यू के लिए इसे 10 अप्रैल से उपलब्ध कराएगी और इसकी खरीद 24 अप्रैल से की जा सकेगी। एप्पल ने सोमवार को सैन फ्रांसिस्को में एक समारोह में अपने स्मार्टवॉच पर से पर्दा हटाया। साथ ही उसने एक उन्नत मैकबुक रेंज पेश करने एवं स्वास्थ्य केंद्रित पहल रिसर्चकिट की भी घोषणा की। विश्लेषकों के मुताबिक, एप्पल वाच की कीमत 30,000 रुपये से अधिक हो सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि इस घड़ी को इस साल जुलाई में भारतीय बाजारों में पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, कुछ विश्लेषक मानते हैं कि भारत की बढ़ती अहमियत को देखते हुए इसे जून में भी पेश किया जा सकता है।


Create Account



Log In Your Account