बुरे फंसे गिरिराज, कांग्रेस इस्तीफे पर अड़ी, दिल्ली में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर केंद्र सरकार में राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा की गई टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है. आज कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह ही गिरिराज सिंह के घर के बाहर पहुंचे और उनके खिलाफ नारे लगाने लगे. यहां पहले से ही पुलिस तैनात थी जिसने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हिरासत में लिया है. हंगामा करते हुए कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी कर दिया. विट्ठल भाई पटेल हाउस परिसर स्थित सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि सिंह कल शाम को ही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु को रवाना हो गए. जल्द ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बैनर छीन लिए और सिंह के पुतले को आग लगाने के प्रयास को असफल कर दिया. बाद में उन्हें पुलिस बसों में भरकर ले जाया गया. उधर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि एक महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद वे गिरिराज सिंह का मंत्रिपरिषद से निष्कासन से कम कुछ भी नहीं चाहती हैं. वहीं मुंबई में भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां संजय निरूपम की अगुवाई में कार्यकर्ता काला झंडा लिये प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरिराज के बयान के बाद कांग्रेस सकते में आ गयी है. आज महिला कांग्रेस दिन के एक बजे कांग्रेस मुख्‍यालय का घेराव करेगी. बयान के बाद कांग्रेस लगातार गिरिराज सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है. कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने नरेंद्र मोदी सरकार से उनको हटाने की मांग करते हुए कहा कि यदि एक मंत्री इस प्रकार की टिप्पणी करता है तो इससे सरकार की मानसिकता दिखती है. यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने ऐसा बयान दिया हो. इससे पहले भी वे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अभद्र बयान दे चुके हैं. झारखंड की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने वालों की जगह पाकिस्तान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने गिरिराज सिंह से बात करके उन्हें सोच समझकर कुछ बोलने को कहा है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी उनसे बात की है. युवा कांग्रेस ने गिरिराज की टिप्पणी को लेकर उनके घर पर अंडे, टमाटर फेंके केंद्र सरकार में राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी को लेकर की गयी टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर अंडे और टमाटर फेंके. युवा कांग्रेस के एक समूह ने बुधवार को पटना शहर के श्रीकृष्णापुरी थाना अंतर्गत आनंदपुरी इलाके स्थित गिरिराज के मकान पर उनकी टिप्पणी पर विरोधस्वरुप अंडे और टमाटर फेंके. बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशीष कुमार ने बताया कि यह विरोध तो मात्र सांकेतिक था और मंत्री के पटना आने के बाद इसका व्यापक रुप देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे अपने नेताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. गिरिराज के चेहरे पर कालिख पोती जानी चाहिए केंद्र सरकार में राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के बारे में की गयी टिप्पणी पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि उनका कद सोनिया गांधी के ‘तलवे के बराबर भी नहीं’ है और इसके लिए उनके चेहरे पर कालिख पोती जानी चाहिए. नई दिल्ली से पटना पहुंचे लालू से पत्रकारों द्वारा गिरिराज की सोनिया और राहुल को लेकर की गयी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गिरिराज का कद सोनिया गांधी के ‘तलवे के बराबर भी नहीं’ है. सभी उनके बारे में जानते हैं कि वे (गिरिराज) किस पृष्ठभूमि से आए हैं. राजद सुप्रीमो ने कहा कि गिरिराज को चूडी, सिंदुर, बिंदी लगाकर उनके चेहरे पर कालिख पोती जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने भद्रता की मर्यादा लांघी है. उन्होंने कहा कि गिरिराज ने लोकसभा चुनाव के समय यह कहकर कि जो नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देगा पाकिस्तान जाए धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी. लालू ने गिरिराज के बयान पर भाजपा और आरएसएस पर प्रहार करते हुए उनके जैसे लोगों को सजा दिए जाने के लिए देश में सख्त कानून बनाए जाने चाहिए. ऐसी टिप्पणी को हल्के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए. देश में लोकतंत्र है और लोग माफी मांगने से संतुष्ट हो जाते हैं पर यह काफी नहीं है. भाजपा में स्तरहीन बात बोलने पर पुरस्कृत किया जाता है केंद्र सरकार के राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के बारे में बुधवार को की गयी टिप्पणी को आपत्तिजनक और स्तरहीन बताते हुए कहा कि भाजपा इसतरह की बात बोलने वाले को पुरस्कृत करती है. बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से नीतीश ने गिरीराज की सोनिया और राहुल के बारे में की गयी टिप्पणी को आपत्तिजनक और स्तरहीन बताते हुए कहा कि भाजपा इसतरह की बात बोलने वाले को पुरस्कृत करती है. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है. यह इस बात का परिचायक है कि लोगों का सोच एवं नजरिया क्या है. इस तरह की बात करना आपत्तिजनक बात है. ऐसी परिस्थिति में जिस व्यक्ति ने टिप्पणी की है वह उस व्यक्ति की हद तक सीमित नहीं रह जाती है. यह पूरी पार्टी और नेतृत्व की सोच को दर्शाता है. नीतीश ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में जो टिप्पणी की गयी है उसका कोई मतलब नहीं है. आज की परिस्थिति में राहुल गांधी कहां गये हैं और सार्वजनिक समारोह में क्यों हिस्सा नहीं ले रहे हैं पर कोई टिप्पणी किया जाना कोई मतलब नहीं रखता है.


Create Account



Log In Your Account