गिरिराज सिंह प्रकरण : राहुल गांधी छुट्टी पर, रॉबर्ट वाड्रा मैदान में

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : भाजपा की मुश्‍किलें केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़ा दी है. उनके बयान को लेकर जहां पूरे देश में प्रदर्शन का दौर जारी है. जहां एक ओर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष छुट्टी पर चल रहे हैं वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा सिंह के इस बयान से काफी गुस्से में हैं. वाड्रा ने अपना गुस्सा फेसबुक वॉल पर निकाला है. वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा एक केंद्रीय मंत्री के सोनिया जी पर दिए बयान से वो काफी दुखी हैं. वाड्रा ने लि खा है कि यह काफी शर्मनाक हैं एक ऐसी महिला जिसके परिवार के लोगों ने देश के लिए अपनी जान दे दी, उसके बारे में केंद्रीय मंत्री का ये बयान सदमे जैसा है. यदि मंत्री कांग्रेस अध्‍यक्ष का सम्मान नहीं कर रहे हैं तो वे भारत की महिलाओं का सम्मान क्या करेंगे. वाड्रा ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि अगर ये सरकार महिलाओं के बारे में ऐसा सोचती है तो फिर देश के महिलाओं के बारे में उनकी क्या राय होगी. वहीं दूसरी ओर एआईसीसी के संवाददाता सम्मेलन में उस वक्त कांग्रेस परेशान हो गई जब पत्रकारों ने बुधवार को उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी में प्रश्‍न दागे. पार्टी प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वे मुद्दे पर अनावश्यक पूछताछ कर रहे हैं. एक पत्रकार ने पूछा कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष अभी भी ‘पहुंच से बाहर’ या ‘नेटवर्क से बाहर’ हैं. सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप लोग रोजाना एक ही सवाल पूछ रहे हैं. पहले ही कहा जा चुका है कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए हालिया घटनाक्रमों पर आत्मविलेषण कर रहे हैं. हमें जब भी संदेश मिलेगा आपको सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी और दिग्विजय सिंह पहले ही इस मुद्दे पर बोल चुके हैं. सिंह ने दो दिन पहले कहा था कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के एक दिन पहले राहुल 19 अप्रैल को पार्टी की ओर से रामलीला मैदान पर आयोजित किसान रैली में भाग लेंगे. आपको बता दें कि बजट सत्र के पहले से ही राहुल गांधी छुट्टी पर हैं. वे तीन सप्ताह की छुट्टी लेकर गये थे लेकिन अबतक उनका कोई अता पता नहीं है. इस संबंध में कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने कुछ ट्वीट किये थे और दावा किया था कि वह उत्तराखंड में हैं.


Create Account



Log In Your Account