लखीसराय के इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ से एक श्रद्धालु की मौत

रिपोर्ट: शिलनिधि

सावन की अंतिम सोमवारी को बिहार के लखीसराय जिले में स्थित अशोकधाम मंदिर (इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर) में भगदड़ मचने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है. गौरतलब है कि सोमवार के अहले सुबह से ही कतारबद्ध होकर शिवभक्त  जलार्पण करना प्रारंभ कर दिये. लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, जलाभिषेक करने को लेकर शिवभक्त उतावले होते गये. इसी उत्साह में भीड़ अनियंत्रित हो उठी जिस वजह से सुरक्षा के लिए लगायी गयी बैरिकेटिंग टूट गयी|

दरअसल, अशोकधाम मंदिर में मेला भी लगता है. बताया जा रहा है कि इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई लोग नीचे भी गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने लोगों को संभालने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बनी रही|

इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष, सह जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार पहुंचे और वह स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं.

 


Create Account



Log In Your Account