राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई RJD विधायक दल की बैठक से गायब रहे तेज, तेजस्वी

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटनाः  सदस्यता अभियान सहित अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई| बैठक में राजद द्वारा तेजस्वी यादव के शामिल होने की बात कही जा रही थी| लेकिन इस बैठक से तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती तीनों नदारद रहे| राबड़ी आवास पर हुई राजद की बैठक से तेजप्रताप और तेजस्वी के नदारद रहने पर सियासत तेज हो गई है| सत्ताधारी दल के नेताओं ने राजद को डूबती नैया करार दिया है| भाजपा प्रवक्ता नवल यादव ने हमला बोलते हुए कहा है कि परिवार की पार्टी होने के कारण आरजेडी पस्त हो चुका है| उन्होंने कहा कि राजद के कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में हैं और अब लालटेन बुझने वाला है| बैठक में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने को लेकर नेताओं के सवाल पर कहा गया कि यह बैठक शनिवार को भी होगी जिसमे तेजस्वी यादव शामिल होंगे|

दरअसल, राजद द्वारा 9 अगस्त से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई थी| लेकिन लक्ष्य के अनुरूप सदस्यता अभियान नहीं चलने के कारण पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई गई| इस बैठक में जिलाध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया था| बैठक में जिलाध्यक्षों एवं विधायकों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया| लोकसभा चुनाव परिणाम के आए ढाई महीने से अधिक हो गए. इस दौरान बिहार में कई ऐसे मुद्दे उभरकर आए जो विपक्ष की राजनीति को नई ताकत दे सकते थे. लेकिन, संसदीय चुनाव में महामगठबंधन का नेतृत्व करने वाले तेजस्वी यादव नतीजों के बाद सीन से गायब रहे. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कभी उनकी बीमारी का बहाना बनाया गया तो कभी कहा गया कि वो बीजेपी के खिलाफ आगे की रणनीति बनाने में लगे हैं. इन बहानों के बीच छिपते रहे तेजस्वी के कमबैक करने की खबर आ रही है| माना जा रहा है कि सभी विधायकों से एकजुटता दिखाने के साथ तेजस्वी के नेतृत्व में उनका विश्वास व्यक्त करवाया जाएगा. हालांकि इस बैठक में तेजप्रताप यादव और मीसा भारती की मौजूदगी या गैरमौजूदगी पर भी सबकी नजरें रहेंगी. दरअसल यह भी माना जा रहा है कि लालू परिवार के भीतर अंदर ही अंदर विरासत की जंग जारी है.


Create Account



Log In Your Account