कोरोना से लड़ाई के लिए अब देश के पास दवाई भी: नंदकिशोर यादव

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व  मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मिसाल कायम की है। अगर देश में भाजपा की सरकार नहीं होती, तो यह महामारी देश में कितनी तबाही मचाती, यह सोच कर भी डर लगता है।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ देश की जनता ने भी सरकार का भरपूर सहयोग दिया है। इसके लिए वे अभिनंदनीय हैं। अब कोरोना से लड़ाई के लिए हमें दवाई (वैक्सीन) भी उपलब्ध हो गई है। देश में वैक्सीनेशन का लगातार ड्राई रन चल रहा है। बिहार में भी रविवार को पटना, बेतिया और जमुई में वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलेगा। अर्थात, वैक्सीन लगाने की मॉक ड्रिल होगी‌। इस अभियान में सभी लोग सरकार का भरपूर सहयोग करें, जिस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में अभी तक सहयोग देते रहे हैं।

नंदकिशोर यादव ने कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार ने आमजन के हितों की रक्षा के लिए जो मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई है उसकी सराहना आज देश- दुनिया में हो रही है। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री जी की सूझ-बूझ की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। बिहार सरकार ने 21 लाख से अधिक श्रमिकों को बिहार सहायता ऐप के जरिए वित्तीय सहायता पहुंचाई। इसके लिए ‘डिजिटल इंडिया अवार्ड‘ से नवाजा गया। विपक्षी दलों को सोचना चाहिए की कोरोना संकट के बीच उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किस तरह किया। सरकार के जनहित कार्यों पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों को शर्म आनी चाहिए।


Create Account



Log In Your Account