मेरे साथ \'डर्टी पॉलिटिक्स\' करने वाले थे केजरीवाल: मल्लिका

रिपोर्ट: साभारः

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाओं से सबको बोल्ड करने वाली मल्लिका सहरावत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर सबको बोल्ड कर दिया की दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल उनकी आने वाली फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में काम करने वाले थे। मल्लिका बृहस्पतिवार को पंजाबी बाग में फैशन डिजाइनर करिश्मा सोढ़ी के स्टोर ओपनिंग के मौके पर पहुंची थी। मल्लिका ने कहा कि केजरीवाल ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी थी। लेकिन काम की व्यस्तता और फिल्म का काम देरी से शुरू होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया। बाद में उनके इस रोल को नसीरूद्दीन शाह ने निभाया।


Create Account



Log In Your Account