आमिर की बेटी का किरदार निभायेंगी कंगना

रिपोर्ट: साभारः

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के साथ काम कर सकती हैं। कंगना रनौत कई बार आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। चर्चा है कि कंगना, आमिर की अगली फिल्म \'दंगल\' में उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म \'दंगल\' महावीर सिंह फोगाट नाम के पहलवान की असल जिंदगी पर आधारित है जिसका किरदार आमिर निभाएंगे। चर्चा है कि कंगना को महावीर की बेटी गीता फोगट के किरदार के लिए साइन किया गया है। गीता भारत की पहली महिला पहलवान हैं। गीता को उसके पिता ने ही प्रशिक्षण दिया था और उन्होंने 2012 में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिकस में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।


Create Account



Log In Your Account