बिना मेकअप की यामी पर वरुण धवन फिदा

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन अपनी फिल्म बदलापुर की अभिनेत्री यामी गौतम पर फिदा हो गए हैं। वरुण ने यामी के बारे में कहा है कि यामी बहुत ही सुंदर और टैलेंटेड अभिनेत्री है। बिना मेकअप में वह इतनी खूबसूरत लगती है कि उससे सुंदर लड़की मैने आज तक नहीं देखी है। मैं तो उसका फैन हो गया हूं। बदलापुर फिल्म में इन दोनों कलाकार की जोड़ी मुख्य भूमिकाओं में है।फ़िल्म में वरुण एक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। श्रीराम राघवन की अगली फिल्म \'बदलापुर\' को सेंसर बोर्ड ने \'ए\' सर्टिफिकेट दिया है। यानी अब बच्चे ये फिल्म नहीं देख पाएंगे। राघवन ने अपनी फिल्म से हॉट और हिंसक सीन्स काटने से इंकार कर दिया था। वरुण धवन और यामी गौतम स्टारर \'बदलापुर\' एक रेवेंज ड्रामा है। खबरों के मुताबिक जब सेंसर बोर्ड के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की गई तो बोर्ड के सदस्य फिल्म को \'यू/ए\' सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार थे लेकिन उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स काटने की शर्त रखी थी। राघवन इसके लिए राजी नहीं थे, जिसके बाद फिल्म को \'ए\' सर्टिफिकेट दिया गया। राघवन का कहना था कि वो \'ए\' सर्टिफिकेट से खुश हैं। सूत्रों ने कहा, \'सेंसर बोर्ड के सदस्य चाहते थे कि राघवन फिल्म के हॉट सीन हटा लें। फिल्म में वरुण और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी यामी के बीच कुछ हॉट सीन्स हैं, जिन्हें उन्होंने हटाने के लिए कहा। उन्होंने हुमा कुरैशी और वरुण के बीच भी पैशनेट किसिंग सीन को भी बदलने के लिए कहा था।\'


Create Account



Log In Your Account