जल्द बनाऊंगा एक अच्छी फिल्म: रणधीर

रिपोर्ट: साभारः

अपने जमाने के विख्यात अभिनेता रणधीर कपूर 15 फरवरी को 68 साल के हो गए। वह हमेशा से एक अच्छी फिल्म बनाने की हसरत संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा जल्द हो सकता है। रेडियो स्टेशन \'92.7 बिग एफएम\' को दिए एक साक्षात्कार में रणधीर ने कहा, \'\'मैं हमेशा से एक अच्छी फिल्म बनाना चाहता था, जो संभवत: जल्द बनाऊंगा।\'\' रणधीर पूर्व में \'हिना\', \'धरम करम\' और \'कल आज और कल\' फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। रणधीर एक खूबसूरत व प्रतिभाशाली परिवार पाकर स्वयं को खुशकिस्मत मानते हैं। उन्होंने कहा, \'\'मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास एक प्यारी पत्नी (बबीता) और करिश्मा व करीना जैसी बेटियां हैं। वे बहुत अच्छी हैं और मैं उनका डैडी बनकर धन्य हो गया हूं।\'\' रणधीर ने कहा, \'\'मैं अपने भतीजे रणबीर को अपने बेटे की तरह मानता हूं। मुझे उसे फिल्मोद्योग में मिल रही सफलता व सराहना पर गर्व है।\'\'


Create Account



Log In Your Account