तेंदुलकर को भरोसा, विश्व कप में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेगी टीम इंडिया

रिपोर्ट: साभारः

चेन्नई : क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने भरोसा जताया है कि भारतीय टीम शनिवार को शुरु हो रहे विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और देशवासियों को मुस्कुराने का मौका देने के लिए कुछ खास करेगी. यहां के तांबरम इलाके में एक नवनिर्मित वातानुकूलित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए तेंदुलकर ने कहा, हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया में है, यह एक चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट होगा लेकिन हमारी टीम चुनौतियों की आदी है. उन्होंने कहा, वे अवसर के हिसाब से अपना प्रदर्शन बेहतर करेंगे और आपके समर्थन एवं दुआओं के साथ वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्र्शन करेंगे और हमें एक बार फिर मुस्कुराने का मौका देंगे. महानायक ने कहा, मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि वे हमें मुस्कुराने का मौका देने के लिए कुछ खास करेंगे. मैं उन्हें शुभकामना देना चाहता हूं.


Create Account



Log In Your Account