उद्धव ने दिल्ली चुनाव को बताया मोदी की हार, बीजेपी बौखलाई

रिपोर्ट: साभारः

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार से एनडीए में \'खटपट\' शुरू हो गई है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत को सूनामी करार दिया और आप नेता अरविंद केजरीवाल को फोन कर बधाई दी। ठाकरे ने इसे सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की हार करार दिया। उद्धव ने कहा कि न्योता मिला तो वह केजरीवाल के शपथग्रहण में जाएंगे। उधर इससे बौखलाए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि अगर शिवसेना को इतनी ही परेशानी है, तो उसे गठबंधन खत्म कर देना चाहिए। दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद ठाकरे ने मीडियाकर्मियों से कहा, \'यह लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन है। यह सिर्फ लहर नहीं है। यह सूनामी है, जिसमें दिल्ली धुल गई।\' उन्होंने कहा कि आप की आश्चर्यजनक जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश की जनता को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ठाकरे ने कहा, \'लोग निराश हो गए थे। यह दिल्ली के शासकों को दिल्ली की जनता की तरफ से चेतावनी है। दिल्लीवासी ने बिना किसी प्रलोभन और दबाव में आए वह किया जो वे वास्तव में महसूस करते थे।\' एक सवाल का जवाब देते हुए ठाकरे ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के परिणाम को मोदी की हार करार दिया था। ठाकरे ने कहा, \'मैं हजारे के विचार से सहमत हूं कि यह किरन बेदी की नहीं बल्कि मोदी की हार है।\' महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सरकार की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि दिल्ली के नतीजे ने न सिर्फ लोकसभा चुनाव के परिणाम को बदल दिया है, बल्कि इसके संकेत कहीं ज्यादे बड़े हैं। उन्होंने कहा, \'मैं केजरीवाल को जीत पर बधाई देता हूं। उन्हें अब पद छोड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्हें दिल्ली की जनता द्वारा उनमें दिखाए गए भरोसे पर कायम रहना चाहिए।\' 239


Create Account



Log In Your Account