शिवालय में रौनक, बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा

रिपोर्ट: साभारः

विधानसभा चुनाव के बाद आमतौर पर शिवसेना नरीमन पॉइंट स्थित कार्यालय \'शिवालय\' में हमेशा खामोशी छाई रहती है और बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में खुशी का महौल छाया रहता है, परंतु मंगलवार को नजारा उल्टा था। बीजेपी सरकार की सहयोगी दल शिवालय में खूब चहल-पहल और जमघट दिखाई दिया, जबकि बीजेपी के कार्यालय में गम का माहौल था। पार्टी कार्यालय में गजब का सन्नाटा छाया था। बहुत दिनों के बाद शिवालय में आए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे काफी प्रसन्नचित थे। वे खुलकर प्रत्रकारों के सामने अपनी बात रख रहे थे। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि लहर से बड़ी सुनामी होती है और दिल्ली में आई आम आदमी की सुनामी में अच्छे-अच्छे बह गए। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन है। ठाकरे ने कहा कि \'आप\' की आश्चर्यजनक जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश की जनता को हल्के में नहीं लिया जा सकता। दिल्ली के शासकों को दिल्ली की जनता ने चेतावनी दी है। ठाकरे ने कहा कि अन्ना हजारे के इस विचार से मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि यह किरण बेदी की हार नहीं बल्कि मोदी की हार है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने आप को निर्णायक जनादेश दिया है और उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार दिल्ली के विकास पर ध्यान देगी। फडणवीस ने कहा कि चुनाव में हार के लिए पार्टी आंतरिक अवलोकन करेगी और उसके अनुसार कदम उठाएगी। दूसरी ओर शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने कहा कि दिल्ली से कांग्रेस की सफाई शुरू हो चुकी है, परंतु अपनी पार्टी को मिली हार पर खामोश हो गए। घमंड चकानाचूर: कांग्रेस कांग्रेस के विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील कहते हैं आखिर झूठ कितने दिन टिकेगा और उस पर भी इतना घमंड। बीजेपी को उसके झूठ, बड़बोलापन और घमंड उसे ले डूबेगा। रही बात कांग्रेस की हार को तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि उसे आगे क्या करना है और किस तरह से काम करना है। बीजेपी मुक्त भारत की शुरुआत: एनसीपी केजरीवाल की जीत और बीजेपी की हार पर प्रफुल्लित एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि दिल्ली की जनता का जनादेश देश के जनता की आवाज है। बीजेपी का अहंकार, झूठे वादे, आश्वासन, सांप्रदायिक चेहरे को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। एक तरह से दिल्ली की जनता ने बीजेपी मुक्त भारत की शुरुआत कर दी है। मलिक ने केजरीवाल को बधाई भी है।


Create Account



Log In Your Account