गॉल टेस्ट LIVE : भारत की शानदार गेंदबाजी, 182 रनों पर श्रीलंका की पहली पारी खत्‍म, 182/10 (49.4)

रिपोर्ट: साभार

गाले : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका को पांच झटके देते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन लंच से पहले मेजबान टीम का स्कोर 7 विकेट पर 162 रन कर दिया. इतना ही नहीं भारतीस गेंदबाजों ने दबरदस्‍त खेल का प्रदर्शन करते हुए महज 182 रनों पर पहले ही दिन श्रीलंका की पारी ही समाप्‍त कर दी. सूखी विकेट पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का श्रीलंका का फैसला गलत साबित हुआ. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पारी के सातवें ओवर में ही सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (09) को पवेलियन भेज दिया जिसके बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. करुणारत्ने ने इशांत की उछाल लेती गेंद पर गली में अजिंक्य रहाणे को कैच थमाया. इशांत के साथ नयी गेंद साझा कर रहे वरुण आरोन ने अगले ही ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा (05) को भी पवेलियन भेज दिया. कौशल को आरोन की गेंद पर शिखर धवन ने पहली स्लिप में उस समय जीवनदान दिया था जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. यह श्रीलंकाई बल्लेबाजी हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 12वें ओवर में स्पिन गेंदबाजी आजमायी और अश्विन ने अपनी तीसरी ही गेंद पर कुमार संगकारा (05) को आउट कर दिया जो मौजूदा श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. बायें हाथ के अनुभवी बल्लेबाज संगकारा ने अश्विन की धीमी स्पिन होती गेंद पर सिली प्वाइंट पर लोकेश राहुल को कैच थमाया. अश्विन ने इसके बाद दबाव बनासे रखा और लाहिरु थिरिमाने (13) भी उनकी गेंद पर स्लिप में रहाणे को कैच देकर पवेलियन लौट गये. रहाणे ने अपनी बायीं ओर नीचा कैच पकडा. जेहान मुबारक (00) अश्विन के तीसरे शिकार बने. उन्होंने शार्ट लेग पर राहुल को बेहद आसान कैच दिया. लंच के समय कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 26 जबकि दिनेश चांदीमल पांच रन बनाकर खेल रहे थे. साइटस्क्रीन की परेशानी के कारण मैच की शुरुआत में कुछ विलंब हुई. खुले मैदान पर चल रही तेज हवाओं के कारण तेज गेंदबाजों को शुरुआत में लाइन और लेंथ हासिल करने में परेशानी हुई. करुणारत्ने और कौशल ने धीमी शुरुआत की और फिर जल्द ही अपने विकेट गंवा दिये. थिरिमाने और संगकारा ने तेज गेंदबाजों का आसानी से सामान किया. वह हालांकि कुछ मौकों पर आफ साइड के बाहर चूके. सत्र का टर्निंग प्वाइंट हालांकि अश्विन को गेंदबाजी देना रहा. यह स्पिनर शुरुआत से ही मेजबान बल्लेबाजों पर हावी हो गया. अपना 50वां टेस्ट खेल रहे मैथ्यूज ही श्रीलंका के बल्लेबाजों में क्रीज पर सहज दिखे. श्रीलंका के 50 रन 18वें ओवर में पूरे हुए. जब ऐसा लग रहा था कि थिरिमाने और मैथ्यूज जम चुके हैं तब श्रीलंका ने सत्र के अंतिम लम्हों में दो और विकेट गंवा दिये. इससे पहले मेजबान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट की तुलना में दो बदलाव करते हुए उपुल थरंगा की जगह संगकारा जबकि सुरंगा लकमल की जगह रंगना हेराथ को मौका दिया. कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ उतरी और तीनों स्पिनरों अश्विन, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा को अंतिम एकादश में जगह मिली. बारिश की आशंका मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी जो ऐसे में पूरी उम्मीद है कि टीम में तीन स्पिनरों को नहीं चुना जाये. सोमवार को पिच पर जब धूप पड़ी, तो यह सूखी होने के संकेत दे रही थी और ऐसे में टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. पहले टेस्ट के लिए संभावित टीमें भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, हरभजन सिहं, इशांत शर्मा, वरुण एरोन और उमेश यादव श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, कुमार संगकारा, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, जेहान मुबारक, धम्मिका प्रसाद, थारिंडू कौशल, रंगना हेराथ और नुआन प्रदीप


Create Account



Log In Your Account