2nd TEST: कप्तान कोहली के RECORDS का \'पंजा\', धौनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

रिपोर्ट: ramesh pandey

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली एंटिगा टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी छाए रहे। 200 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े लेकिन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी का एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। शुक्रवार को कोहली 200 रन बनाकर आउट हुए और यह विदेश धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा जड़ा गया पहला दोहरा शतक है। धौनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली कोहली ने विदेश में तो पहला दोहरा शतक जड़ा, लेकिन कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने से चूक गए। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड धौनी के नाम पर है। धौनी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर टेस्ट में कप्तानी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में अहमदाबाद में 217 रनों की पारी खेल चुके हैं। सुनील गावस्कर ने कप्तान के तौर पर मुंबई में 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रनों की पारी खेली थी। नवाब पटौदी ने 1964 में टेस्ट कप्तान के तौर पर दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 203 रनों की पारी खेली। फिर विराट कोहली का नंबर आता है जिन्होंने मौजूदा एंटीगा टेस्ट में 200 रन बनाए हैं। 200 रनों की पारी के दौरान कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड्स 1- टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा जड़ा गया पहला दोहरा शतक है। इससे पहले विदेशी धरती पर भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर था। अजहर ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 197 रनों की पारी खेली थी। 2- 2006 के बाद एशिया के बाहर यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज की पहली डबल सेंचुरी है। 2006 में वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही सेंट जॉन्स में 212 रनों की पारी खेली थी। यह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। 3- वेस्ट इंडीज में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी ठोकने वाले कप्तान बन गए हैं कोहली। कोहली ने 27 साल 259 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन के नाम था। उन्होंने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी। तब उनकी उम्र 28 साल और 278 दिन थी। 4- वेस्टइंडीज में डबल सेंचुरी जड़ने वाले कोहली दुनिया के तीसरे विदेशी कप्तान भी बन गए हैं। इंग्लैंड के सर लियोनार्ड ह्यूटन और ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्प्सन ऐसा कर चुके हैं। ह्यूटन ने 1954 में और सिम्प्सन ने 1965 में क्रम से 205 और 201 रनों की पारी खेली थी। 5- टेस्ट क्रिकेट में यह कोहली की डबल सेंचुरी है। इतना ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी यह कोहली की इकलौती डबल सेंचुरी है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रनों का था। जो उन्होंने दिल्ली के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान पर 2008-09 में बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 169 रनों का था जो उन्होंने 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया था।


Create Account



Log In Your Account