सामने आया उसैन बोल्ट का \'डर्टी डांस\', कुछ ऐसे थिरकते हुए लेते रहे सेल्फी

रिपोर्ट: ramesh pandey

रियो डि जेनेरियो.दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट की कुछ फोटोज सामने आईं हैं। जमैका का ये मास्तमौला रेसर ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ब्राजीलियन डांसर्स के साथ सांबा डांस करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, इस दौरान डांसर्स भी उनके साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वे डांस करने के साथ-साथ सेल्फी भी लेते नजर आए। फिर टारगेट है गोल्ड... - उसैन बोल्ट अब तक 6 ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 100 मीटर फर्राटा का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है। - रियो में भी वे अपनी रेस का लोहा बनवाना चाहेंगे। हाल ही में लंदन में हुई रेस में भी वे नंबर वन रहे थे।


Create Account



Log In Your Account