वर्ष 2021 का टी-20 विश्व कप भारत में ही होगा : ICC

रिपोर्ट: शिलनिधि

अगले वर्ष (2021) का टी-20 विश्व कप भारत में ही होगा| इसको लेकर शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की एक अहम बैठक में यह फ़ैसला लिया गया है| आई0सी0सी0 की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 2020 में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप, जो कोविड-19 के कारण टाला जा चुका है, उसका आयोजन 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा| बताते चलें कि 2020 में भी ये आयोजन ऑस्ट्रेलिया में ही होना था| लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा था| इसके अलावा ICC ने ये भी जानकारी दी कि अगले साल होने वाले महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप को 2022 के फ़रवरी-मार्च के महीने तक के लिए टाल दिया गया है| इस टूर्नामेंट की मेज़बानी न्यूज़ीलैंड को करनी थी|

उल्लेखनीय है कि सरकार की तरफ़ से मंज़ूरी के आश्वासन के बाद IPL की फ्रेंचाइज़ी ने अपने-अपने खिलाड़ियों को ‘क्वारंटीन’ करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है| फ्रेंचाइज़ी के सूत्रों के हवाले से 20 अगस्त तक सभी टीमें UAE के लिए रवाना होना शुरू कर देंगी. IPL का आयोजन सितंबर के महीने में होना है.


Create Account



Log In Your Account