2005 से पहले सरकार ने खिलाड़ियों को किया अपमान: प्रमोद कुमार

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : बिहार के कला संस्कृति एवं खेल मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार की विभिन्न  संस्कृति को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 2005 से 2020 में वैश्विक पटल पर पहचान बनाने का कार्य किया है । भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोविन्द सिंह जन्म स्थली,  भास्कर मंदिर, शेरशाह मकबरा, मनेर का मकबरा अन्य धर्मों की विभिन्न सांस्कृतिक स्थलों में सांस्कृतिक महोत्सव करके उत्कृष्ट संस्कृति के उत्सव में तब्दील करने का कार्य किया है।

श्री कुमार ने आज प्रदेश भाजपा के कैलाशपति मिड मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पौराणिक पुरातत्व की चीजों को 15 साल में एनडीए सरकार ने संग्रहालय में लाकर समृद्ध करने का कार्य किया है । भगवान महावीर वैशाली स्मृति संग्रहालय 300 करोड़ रू की लागत से भारत सरकार और राज्य सरकार की मदद से कार्य चल रहा है बहुत जल्द लोगों के बीच सुपुर्द कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय में आउट डोर स्टेडियम और जिला मुख्यालय में व्यामशाला बनाने का कार्य किया गया है । पटना के बाबू सभागार के समान 2 हजार लोगों पृक्षा गृह मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया,छपरा, गया में बनाने का कार्य किया जा रहा है ।

2005 से पहले पति पत्नी की सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को एक भी नौकरी नहीं देने का कार्य किया।  जबकि 2005 से 2020 के बीच नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 348 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मान और नौकरी देने का कार्य है, फर्क साफ है  


Create Account



Log In Your Account