टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारू टीम के मंसूबे को किया नाकाम

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में इंडिया टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ करवा दिया| इस ऐतिहासिक मैच को ड्रॉ करवाने में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई| पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए ऋषभ पंत ने 12 चौके, 3 छक्के जड़ते हुए 97 रन बना डाले, लेकिन अंततः शतक से चूक गए| वही चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ साझेदारी करते हुए अपने धैर्य का परिचय दिया और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 77 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर के 6 हजार रन भी पूरे किए| इस मैच में हनुमा विहारी ने 161 बॉल पर 23 रन बनाते हुए मैच को ड्रॉ कराया| हनुमा विहारी के साथ कदम ताल करते हुए दूसरे छोर पर अश्विन ने 128 गेंदें खेलीं और नाबाद 38 रन बनाए|

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय खिलाड़ियों के सामने 400 से अधिक रनों का लक्ष्य दिया तो भारत के क्रिकेट प्रेमियों के बीच मायूसी छा गई| लेकिन भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में भी धमाकेदार पारी खेलते हुए कंगारुओं के मंसूबे को नाकाम कर दिया| ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्लेजिंग के हर टेक्निक को विफल करते हुए ऋषभ पंत, चेतश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और आर. अश्विन ने मैच को ड्रा कराने में सफल रहें|


Create Account



Log In Your Account