राजस्थान के सीएम के करीबी कांग्रेस नेताओं सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर IT की छापेमारी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

राजस्थान में जारी सियासी उठा-पटक के बीच आयकर विभाग ने जयपुर, दिल्ली और मुंबई में छापेमारी कर खलबली मचा दी है| जिन लोगों के ठिकाने पर ये छापेमारी की गयी है ये सभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी बताए जा रहे हैं| लगभग 20 करोड़ रुपये के अवैध धन का निवेश करने की सूचना मिलने पर आयकर विभाग ने ये छापेमारी कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य लोगों के ठिकाने पर की है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ छापेमारी में बरामद की गयी जाली दस्तावेज, डायरी, डिजिटल डाटा, प्रापर्टी में निवेश, नकद धन, बुलियन ट्रेडिंग के अलावा बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वैलरी की बरामदगी हुई है जिसकी गणना आयकर विभाग कर रहा है| 

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने जयपुर में 20 जगह, कोटा में 6 जगह, दिल्ली में 8 जगह और मुम्बई में 9 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है| आयकर विभाग को अवैध तरीके से कमाई गई धनराशि को यूके, यूएसए सहित अन्य देशों में अलग-अलग व्यवसाय में भी लगाने की आशंका है|

 


Create Account



Log In Your Account