बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर गंभीर हो गृह विभाग, हो पटना एसपी का तबादला : जाप (लो)

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में हो रही अपराध की घटनाओं पर जन अधिकार पार्टी ने गृह विभाग से गंभीर होने की अपील की है। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू ने इस बाबत आज प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है, फिर भी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। आये दिन अपराधी बेखौफ होकर लूट, हत्‍या, बलात्‍कार जैसे जघन्‍य अपराध को अंजाम दे रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन खामोश है। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। राजधानी पटना में भी अपराध की घटना काफी बढ़ी है। इसलिए हम ये भी मांग करते हैं कि पटना एसपी का तबादला किया जाये।

उन्‍होंने कहा कि अपराध की घटनाओं के लगातार होने में कहीं न कहीं स्‍थानीय थाने की लापहवाही भी जिम्‍मेवार है। इसलिए हम गृह विभाग से मांग करते हैं कि वे इस मामले में गंभीर हों और स्‍थानीय स्‍तर पर प्रशासनिक महकमे में फेरबल हो। उन्‍होंने कहा कि अपराध पटना के साथ – साथ पूरे प्रदेश के लिए नासूर बन चुका है। सुशासन की सरकार पर अराधियों का कब्‍जा हो गया है। प्रशासन का इकबाल पूरी त‍रह से ध्‍वस्‍त हो चुका है। इसलिए आज हम गृह विभाग से आग्रह करने को विवश हैं।


Create Account



Log In Your Account