17 जून को डॉक्टर करेंगे देशव्यापी हड़ताल, एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू : IMA

रिपोर्ट: शिलनिधि

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा की मांग को लेकर चिकित्सकों द्वारा शुरू की गयी हड़ताल अब व्यापक रूप लेने लगा है| देश के कई राज्यों के चिकित्कों ने पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों का समर्थन किया है| वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सकों की मांग को जायज ठहराते हुए उनके समर्थन में 17 जून को पूरे देश में हड़ताल करने का फैसला लिया है| संवाददाता सम्मलेन कर इसकी जानकारी देते हुए आइएमए के लोगों ने कहा है कि इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा, "अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा चाहते हैं क्योकि कोलकाता में मेडिकल छात्र बेहद डरे हुए हैं और अब सड़कों पर हिंसा भी शुरू हो गई हैं| इसलिए हम चाहते हैं कि समाज हमारे साथ आए और कोलकाता में हुई हिंसा के आरोपियों को सज़ा हो| हम चाहते हैं कि अस्पतालों में हिंसा के खिलाफ केंद्रीय कानून लागू हो| हम घोषणा करते हैं कि 17 जून को पूरे देश में हड़ताल की जाएगी, और उस दौरान सिर्फ एमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी|

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में देशभर के डॉक्टर एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन कर रह रहे हैं| धीरे-धीरे यह विरोध प्रदर्शन व्यापक रूप ले रहा है जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए नसीहत भरे लहजे में कहा है कि ममता बैनर्जी डॉक्टरों को धमका रही हैं| उन्होंने कहा कि धमकाने की बजाय ममता बैनर्जी को हड़ताल खत्म करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए|

डॉ. हर्षवर्धन आज ममता बनर्जी को पत्र लिखेंगे और Doctors Strike खत्म करने की अपील करेंगे. सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अस्पतालों में डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने की गुजारिश करेंगे| हर्षवर्धन ने कहा कि विरोध का सांकेतिक तरीका दूसरा भी हो सकता है| हालत और मरीजों को ध्यान में रखते हुए सेफ एनवायरनमेंट की कोशिश होनी चाहिए.”


Create Account



Log In Your Account