मस्तिष्क ज्वर से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य मिलकर करे ठोस पहल

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में मस्तिष्क ज्वर (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम) से हुई बच्चों की मौत से आहत असली देशी पार्टी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की| राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में राजधानी पटना के किदवईपूरी स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में असली देशी पार्टी नेताओं ने प्रार्थना सभा से पहले मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत को काफी दुःखद बताया| सरकारी तंत्र और अस्पतालों की कुव्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए ललन यादव ने कहा कि इस साल अबतक एईएस के कारण 175 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है|

सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि यह कोई नई बीमारी नहीं है बल्कि दो दशक से भी अधिक समय से चमकी बुखार के कारण बच्चें काल कलवित हो रहे हैं और केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक तमाशबीन बनी हुई है| निवारण तो दूर अब तक इस बीमारी के कारणों को ढूंढने में भी पूरा सरकारी तंत्र फेल्योर रहा है|

श्री यादव ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है जिसको देखते हुए सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है| अस्पतालों में मृत बच्चों के परिजनों से लेकर माओं का विलाप देखकर हर किसी का कलेजा फटा जा रहा है| लेकिन मूकदर्शक व तमाशबीन सरकार 24 साल बाद भी पूरी तरह बेवश और लाचार है| गौरतलब है कि वर्ष 1994 में पहली बार बच्चों पर चमकी बुखार का कहर शुरू हुआ जो कमोबेश अब तक निरंतर जारी है| उन्होंने कहा कि इस बीमारी का लक्षण परिलक्षित होने के बाद भी अब तक कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है जिसका सबसे बड़ा कारण सरकारी तंत्र की शिथिलता और संवेदनहीनता है| डॉक्टरों का कहना है कि मुजफ्फरपुर जिले में गरीब परिवारों को संतुलित आहार, शुद्ध पेयजल और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर चमकी बुखार से होनेवाली मौतें रोकी जा सकती हैं| इस दिशा में सरकार को ठोस एवं कारगर कदम उठाने चाहिए ताकि मासूमों की मौत को रोकी जा सके|

ललन यादव ने कहा कि दिमागी बुखार से बढ़ती मौतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं| इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार को पूरी मुश्तैदी के साथ इस बीमारी के कारणों का पता लगाकर इसके निराकरण के लिए ठोस निर्णय लेने होंगे|

इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा, प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र झा, प्रदेश सचिव दिनेश मेहता, कमलेश कुशवाहा, अनिल सिंह, मनोज यादव, सुधीर कुमार, बीरबल सिंह, प्रवेश यादव, रामसेवक पासवान सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थें

 


Create Account



Log In Your Account