सर्वाइकल कैंसर के प्रति लड़कियों को अवेयर करने के लिए अब रोटरी चलाएगा जागरूकता कार्यक्रम

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

राजधानी पटना के आर्य कुमार रोड स्थित न्यू बोर्न केअर सेन्टर में रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भारतवर्ष में हर 8 मिनट पर एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर (बच्चादानी का कैंसर) से हो रही है जिसे पूरी तरह रोक जा सकता है। इस भयावह बीमारी को रोकने के लिए रोटरी चाणक्या डरो नहीं लड़ो’ नाम की एक मुहिम चला रही है ताकि इस बीमारी की पहचान कर पीड़ित मरीज का ससमय इलाज किया जा सके|

डॉ. श्रवण ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है  जिसका टीका (vaccine) भी है । इस बीमारी की पहचान कर इसका सही इलाज भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंसर से जूझ रही महिलाओं को पुर्णतः ठीक किया जा सकता है| अनेक प्रकार के कैंसर की पहचान देर से होती है जिसका ससमय उपचार और टीका अब तक उपलब्ध नहीं होने के कारण अंतोगत्वा मरीज की मौत हो जाती है|

रोटरी आर्यन के अध्यक्ष डॉ विनीश रंजन ने बताया कि लड़कियों के स्कूल और कॉलेज में जाकर रोटरी के चिकित्सक इस सन्दर्भ में उनको  जागरूक करेंगें| 9 से 15 वर्ष के आयु वर्ग की लड़कियां अगर सर्वाइकल कैंसर का टीका दिलाती है तो इस कैंसर से वे बच सकती हैं| यह टीका 45 साल तक की महिलाओं को भी दिया जा सकता है, लेकिन उनलोगों में यह कुछ कम असरदार होता है।

डॉ. शारदा चक्रियार ने बताया कि इससे बचने के लिए महिलाओं को 25 साल के बाद हर 3 साल पर एक जांच PAP smear test करानी चाहिए जिससे कैंसर होने के  कुछ साल पहले ही उसके लक्ष्ण दिखाई पड़ने लगते हैं| उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में सर्वाइकल कैंसर की पहचान हो जाने पर बड़ी आसानी से आप इसका उपचार कराकर पूरी तरह ठीक हो सकती हैं।

डॉ. चक्रियार ने कहा कि इसके लिए जागरूकता  कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस से की जायेगी| 9 अगस्त को पटना के कॉमर्स कॉलेज से इसका शुभारंभ किया जायेगा जो चरणबद्ध तरीके से निरंतर आगे बढ़ेगा| हाईस्कूल से लेकर कॉलेज में पढ़नेवाली लड़कियों को जागरूकता कार्यक्रम के जरिये सर्वाइकल कैंसर के प्रति अवेयर कर PAP smear test  के लिए उनका निबंधन किया जाएगा| जागरूकता कार्यक्रम में निबंधन करानेवाली  लड़कियों की जांच निःशुल्क की जायेगी|

इस अवसर पर रोटेरी चाणक्या के सचिव निखिल नटराज, मुकेश अग्रवाल, आशीष बांका,  नितिन कृष्णा उपस्थित थे|

 


Create Account



Log In Your Account