आयुष्मान भारत से अभी तक 39 लाख से अधिक लोगों का हुआ मुफ्त इलाज

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : आयुष्मान भारत योजना को गरीबों को मिल रहे फायदों के बारे में बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक  राजीव रंजन ने कहा “ यह किसी से छिपा नही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के गरीब-वंचितों की स्थिति सुधरी है और वे खुशहाल हुए हैं. पिछले पांच वर्षों में सरकार ने देश के गरीबों के लिए सड़क, बिजली, रोजगार और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम करने के साथ-साथ उनके निशुल्क इलाज का भी ख्याल रखा था और इसके लिए आयुष्मान भारत जैसी क्रांतिकारी योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री मोदी की यह आयुष्मान भारत योजना आज देश के गरीब, गुरबों के लिए वरदान साबित हो रही है और अभी तक पूरे देश में लाखों लोग इससे लाभ ले चुके हैं. आंकड़ो को देखें तो अभी तक इस योजना से 39.20 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क इलाज हो चुका है, जिसमे हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों के रोगी भी शामिल हैं. इस योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 48 लाख से अधिक लाभार्थियों को योजना के तहत ई-कार्ड जारी किये जा चुके हैं. वहीं निशुल्क इलाज होने से लोगों के तकरीबन6,100 करोड़ रुपये बच चुके हैं.”

श्री रंजन ने आगे कहा “ तकरीबन 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख की निशुल्क चिकित्सा प्रदान करने वाली इस योजना का विस्तार लगातार किया जा रहा है. योजना के तहत अभी तक 16,179 अस्पताल को जोड़ा जा चुका है, जिसमें से 50 प्रतिशत निजी अस्पताल हैं. इसके अलावा लोगों के इलाज में किसी तरह की कोई कोताही न हो और उत्तम इलाज मिले, सरकार इसका भी पूरा ध्यान रख रही है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज करने वाले अस्पतालों के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्टार रेटिंग दी जाएगी. साथ ही इस योजना के लिए अलग से एक नयी शिकायत प्रबंधन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, जिससे आम जनता घर बैठे ही अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज करा सकती है.”


Create Account



Log In Your Account