एचसीएल टेक्नोलॉजी का शुद्ध लाभ 6.1 फीसदी बढ़कर 2,171 करोड़ रुपये

रिपोर्ट: ramesh pandey

नयी दिल्लीः देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.1 फीसदी बढ़कर 2,171 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 2,047 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. समीक्षावधि में कंपनी की एकीकृत आय 7.2 फीसदी बढ़कर 12,149 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,336 करोड़ रुपये थी. कंपनी के परिणामों की घोषणा के बाद सुबह बीएसई पर उसका शेयर 3 फीसदी चढ़कर 918.90 रुपये का हो गया. इस खबर को भी पढ़ेंः HCL टेक्नोलॉजीज का मुनाफा पहली तिमाही में 2.7 प्रतिशत गिरा आलोच्य अवधि में डॉलर के आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 10.3 फीसदी बढ़कर 33.67 करोड़ डॉलर रहा है, जबकि उसकी आय 11.4 फीसदी बढ़कर 1.88 अरब डॉलर रही है. इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजयकुमार ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में मुद्राओं की स्थिर विनिमय दर के आधार पर हमारी आय वृद्धि दर तिमाही आधार पर 2.6 फीसदी और सालाना आधार पर 12.2 फीसदी रही है. हम अपनी वृद्धि रणनीति पर आगे बढ़ना जारी रखेंगे. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी अनिल चानना ने कहा कि इस अवधि में कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद को सफलतापूर्वक पूरा किया है.


Create Account



Log In Your Account