जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमला, बिहार के 6 जवान शहीद

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना. जम्मू-कश्मीर में आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर रविवार सुबह आतंकियों ने हमला किया। हमले में 17 जवान शहीद हो गए है। वहीं, 19 जवान घायल हो गए हैं। 6 शहीद जवान बिहार के बताएं जा रहे हैं। शहीद जवानों के बारे में बताया जा रहा है कि यह बिहार रेजिमेंट के थे। आतंकी हमले के बाद बिहार में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। चार आतंकियों को जवानों ने मार गिराया लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक उरी सेक्टर में मौजूद आर्मी हेडक्वार्टर में आतंकी घुसे। कुछ बैरक में आग लगा दी। सिक्युरिटी फोर्सेज ने तुरंत एक्शन लेते हुए हालात संभालने के लिए पैराकमांडो की टीम को मौके पर एयरड्रॉप किया। ऑपरेशन में 4 आतंकी मार गिराया। राजनाथ सिंह ने विदेश दौरा टाल दिया है। इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। रक्षा मंत्री, आर्मी चीफ कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा। किसने-क्या कहा? - पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- \"मैंने होम मिनिस्टर और रक्षा मंत्री से बात की है। उरी में हुए हमले की हम निंदा करते हैं। मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।\" - सोनिया गांधी ने इसे कायराना हमला बताया। उम्मीद जताई कि साजिश रचने वाले लोगों को पकड कर कड़ाई से निपटा जाएगा। - जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा- \"इस बात की खुशी है कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को हमारे जवानों ने ढेर कर दिया है, लेकिन दुख इस बात का है कि घटना में 17 सैनिक शहीद हुए हैं।\" - उधर, सीताराम येचुरी ने कहा- \"आतंकवाद कश्मीर मसले का समाधान नहीं है। सभी पक्षों को बातचीत के जरिए इसका हल निकालना होगा।\" - लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कहा- \"सरकार की लापरवाही की वजह से यह हमला हुआ है।\"


Create Account



Log In Your Account