छठ पर पत्नी के पास जा रहा था पति, रास्ते में हत्या, खून बहा फिर भी चलाई बाइक

रिपोर्ट: ramesh pandey

हाजीपुर।नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार के पास शुक्रवार देर रात एक वकील की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पंकज कुमार सिंह कोटक महिंद्रा के पटना दफ्तर में लीगल एडवाइजर थे। वे पटना से छठ मनाने हाजीपुर स्थित अपने घर बागमली लौट रहे थे।गोली लगने के बाद भी चलाते रहा बाइक.. - अपराधियों की गोली लगने के बाद भी वे काफी दूर तक बाइक से भागते रहे। लेकिन ज्यादा खून बह जाने से बाइक समेत गिर गए। - ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। - पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कुछ देर के लिए गांधी चौक पर जाम भी लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जनिए कौन है जिसकी हुई हत्या - कोटक महिंद्रा के लीगल एडवाइजर पंकज कुमार सिंह की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। - परिवार वालों ने दो लोगों पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। - जिसमें एक तो पंकज का निकटस्थ पड़ोसी है और दूसरा उसके पटना ऑफिस में काम करने वाला है। - हालांकि पुलिस उनके नाम अभी नहीं बता रही है। आवेदन के अनुसार पुलिस जांच भी कर रही है लेकिन पुलिस हत्या के अन्य कारणों पर भी फोकस कर रही है। - पुलिस को शक है कि हत्या का कारण कोई बड़ा मामला है। पत्नी से फोन पर पौने ग्यारह बजे पंकज ने बात की। नालंदा में गोलीबारी एक की गई जान बिहारशरीफ।दीपनगर थाना क्षेत्र के कोरई और श्रीरामपुर गांव के ग्रामीणों के बीच शनिवार की शाम अंधाधुंध फायरिंग की गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया। दोनों गांवों की ओर से करीब दो घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग हुई। गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई। गया में शव मिलने पर पुलिस के वाहन तोड़े गया| अतरी थाना के डिहुरी गांव में रिंकू साव को घर से बुलाकर दोस्त ने चाकू घोंप-घोंपकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गांव के ही पैमार नदी में गाड़ दिया। घटना शुक्रवार की रात की बताई जाती है। आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना के बाद नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस स्थल पर पहुंची।


Create Account



Log In Your Account