बिहार : जनशताब्दी एक्सप्रेस से 35 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

रिपोर्ट: ramesh pandey

बिहार के गया में पुलिस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी कर 35 लाख रुपये जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जनशताब्दी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में 500 के पुराने नोट लेकर कोई व्यक्ति जा रहा है। रेल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को विशेष चेकिंग अभियान के तहत देर रात रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में गहन छानबीन की गयी। छानबीन के दौरान ट्रेन की एक कोच के सीट के नीचे रखे गये बैग पर पुलिस को शक हुआ। बैग की बाबत पूछताछ की गयी, पर किसी ने भी जानकारी नहीं दी। जब जीआरपी के जवानों ने बैग खोला तो 500 रुपये के 70 बंडल पुराने नोट मिले। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान 3 बैगों में 500 पुराने नोट के 35 लाख रुपये जब्त किए गए। वहीं 14 शराब की बोतल भी बरामद की गई है।


Create Account



Log In Your Account